फिरोजाबाद: कारागार मंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ेगी इसकी गारंटी है. साथ ही यह भी कहा था कि योगी सरकार में सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा आवारा सांड दिखाई देते हैं. उनके बयान पर कारागार मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को पीएम मोदी से सीख लेनी चाहिए. खासकर तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जो बहुमत मिला है, उससे अखिलेश को जरूर शिक्षा लेकर मोदी जी के खिलाफ टीका टिप्पणी बंद कर देनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन जिलों में जेल नहीं हैं, वहां पर नई जेलों का निर्माण कराया जा रहा है.
कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति सोमवार को फिरोजाबाद में थे. उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया. साथ ही 150 बंदियों को कंबल वितरित किया. उन्होंने कहा कि यह 150 ऐसे बंदी हैं, जिनसे उनके परिजन लंबे समय से मिलने नहीं आए हैं. क्योंकि, अब सर्दी का समय शुरू हो गया है. हालांकि, जेल प्रशासन द्वारा उन्हें सर्दी से बचाव के लिए कंबल दिए जाते हैं. लेकिन, उनमें कैदियों की सर्दी शायद ना रुके इसी के मद्देनजर उन्हें यह कंबल दिए जा रहे हैं.
पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि अखिलेश यादव लगातार मोदी सरकार पर तंज कसते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मोदी जी से सीख लेने की जरूरत है. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है. ऐसे में अखिलेश यादव मोदी सरकार पर टीका टिप्पणी करने की बजाय उनसे कुछ सीखें. धारा 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोहर लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस फैसले की उन्हें जानकारी नहीं है. वह फैसले को पहले जानेंगे, उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे.