फिरोजाबाद: जनपद में एक फौजी ने भाड़े के शूटरों से अपनी ही पत्नी की हत्या (wife murder) करा दी. हत्यारों ने महिला के शव को एक नाले में फेंक दिया था जो मैनपुरी जनपद (Mainpuri District) के दन्नाहार इलाके से बरामद हुआ था.आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नही है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मनोज कुमार पुत्र साधु सिंह निवासी नगला सुखी थाना जसराना ने 12 सितम्बर को शिकोहाबाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी थी कि उसकी बहिन नीरज देवी पत्नी धवनीश फौजी निवासी गांव जिटौली थाना निधौलीकलां जिला एटा हाल निवासी रचहटी शिकोहाबाद कहीं लापता हो गयी है. 13 सितम्बर को मैनपुरी जनपद के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक नाले से महिला का शव बरामद हुआ था. कपड़े और फोन से शव की शिनाख्त नीरज देवी के रूप में हुई थी.