उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने भाड़े के शूटरों से कराई थी पत्नी की हत्या, ये थी वजह - पति ने कराई पत्नी की हत्या

फिरोजाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
पति ने भाड़े के शूटरों से करायी थी पत्नी की हत्या,योजना में शामिल एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, जानें हत्या की बजह

By

Published : Oct 10, 2022, 4:00 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक फौजी ने भाड़े के शूटरों से अपनी ही पत्नी की हत्या (wife murder) करा दी. हत्यारों ने महिला के शव को एक नाले में फेंक दिया था जो मैनपुरी जनपद (Mainpuri District) के दन्नाहार इलाके से बरामद हुआ था.आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नही है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है.

एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मनोज कुमार पुत्र साधु सिंह निवासी नगला सुखी थाना जसराना ने 12 सितम्बर को शिकोहाबाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी थी कि उसकी बहिन नीरज देवी पत्नी धवनीश फौजी निवासी गांव जिटौली थाना निधौलीकलां जिला एटा हाल निवासी रचहटी शिकोहाबाद कहीं लापता हो गयी है. 13 सितम्बर को मैनपुरी जनपद के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक नाले से महिला का शव बरामद हुआ था. कपड़े और फोन से शव की शिनाख्त नीरज देवी के रूप में हुई थी.

पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि नीरज का आचरण गलत हो गया था.नीरज अपने मौसेरे भाई कृष्णवीर निवासी वंशी नगर थाना शिकोहाबाद की पत्नी सरोज के साथ शराब आदि का भी सेवन करती थी. पुलिस ने कृष्णवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि नीरज के पति धवनीश फौजी ने अपने भाई रवनेश के साथ योजनाबद्ध तरीके से शूटर बबलू उर्फ फहीम निवासी जनपद एटा को दो लाख रुपये की सुपारी देकर नीरज की हत्या करा दी. एसएसपी ने बताया कि साजिश में शामिल होने पर कृष्णवीर को गिरफ्तार कर लिया है.अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मेदांता में ली अंतिम सांस, अखिलेश ने कहा- नेता जी नहीं रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details