उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: चाकू घोंपकर कर पति ने की पत्नी की हत्या - Firozabad crime news

यूपी के फिरोजाबाद में मंगलवार की देर रात एक महिला की उसी के पति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया व मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति ने की पत्नी की हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : May 4, 2022, 10:30 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में मंगलवार की देर रात एक महिला की उसी के पति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया व मामले की जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि पति को उसकी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

दरअसल, घटना जनपद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पुराना रसूलपुर गली संख्या 8 की है, जहां के निवासी यासमीन (28) की उसी के पति शहजाद ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. बताया यह जा रहा है कि शहजाद अलीगढ़ जनपद में रहकर कोई काम करता है, जबकि उसकी पत्नी फिरोजाबाद में रहती है. ईद के मौके पर शहजाद यहां आया था. वहीं, आरोपी शहजाद को यासमीन के चरित्र पर संदेह था, जिसकी वजह से दोनों के बीच कलह हुई और फिर शहजाद ने यासमीन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

पति ने की पत्नी की हत्या

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज: पांच लोगों की हत्या करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में तीन डकैत घायल

वहीं, इस घटना की स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस संबंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला की हत्या उसी के पति ने की है. फिलहाल वजह स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details