फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में मंगलवार की देर रात एक महिला की उसी के पति ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया व मामले की जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि पति को उसकी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.
दरअसल, घटना जनपद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पुराना रसूलपुर गली संख्या 8 की है, जहां के निवासी यासमीन (28) की उसी के पति शहजाद ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. बताया यह जा रहा है कि शहजाद अलीगढ़ जनपद में रहकर कोई काम करता है, जबकि उसकी पत्नी फिरोजाबाद में रहती है. ईद के मौके पर शहजाद यहां आया था. वहीं, आरोपी शहजाद को यासमीन के चरित्र पर संदेह था, जिसकी वजह से दोनों के बीच कलह हुई और फिर शहजाद ने यासमीन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.