फिरोजाबादः जिले में मेडिकल कॉलेज के एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से नाराज मेडिकल स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया और हाईवे पर जाम लगाया (Highway jam after suicide of medical student). छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हंगामे को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है. छात्रों ने प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
मृतक का नाम शैलेंद्र पुत्र उदय सिंह है जो कि फिरोजाबाद जनपद के ही उत्तर कोतवाली इलाके के कौशल्या नगर का रहने वाला था.शैलेंद्र एमबीबीएस प्रथम बर्ष का छात्र था. शनिवार को उसका पेपर था लेकिन पेपर देने के बजाय शैलेन्द्र ने रूम में फांसी लगाकर जान दे दी.
मेडिकल स्टूडेंट्स ने हाईवे जाम कर हंगामा किया. परीक्षा में न दिखने पर जब साथियों और स्टाफ ने उसका दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद मिला. दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे छात्रों ने शैलेन्द्र को फांसी के फंदे से उतारा और इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शैलेन्द्र की मौत की जानकारी मिलते ही अन्य छात्र उत्तेजित हो गए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. हालांकि इस बारे में अभी तक प्रिंसिपल की तरफ से कोई भी जवाब सामने नहीं आया है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्याम मोहन गुप्ता ने शैलेन्द्र की मौत की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज