फिरोजाबादः जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो लोगों को मदद के बहाने चूना लगा देता था. दरअसल, जो व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालना नहीं जानता था वह उसकी मदद के नाम पर जालसाजी करता था. पुलिस ने जालसाज के कब्जे से 13 कब्जे एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.
शिकोहाबाद के थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा के मुताबिक पकड़ा गया जालसाज अभी तक तमाम लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इस आरोपी को चेकिंग के दौरान सोमवार को गिरफ्तार किया गया. दरअसल, कई लोग एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाते हैं. पकड़ा गया जालसाज संजय राठौर निवासी गांव साढूपुर इसी का फायदा उठाता था.
संजय अक्सर एटीएम मशीनों के पास घूमता रहता था. अगर कोई पैसा नहीं निकल पा रहा है तो उसकी मदद की पेशकश करता था. धोखे से एटीएम का पिन पूछ लेता था और कार्ड बदलकर खुद पैसा निकाल लेता था. सोमवार को शिकोहाबाद के एटा तिराहे पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. इस आरोपी के कब्जे से 13 एटीएम कार्ड और कुछ नगदी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही धोखाधड़ी और आईटी एक्ट से जुड़े 4 केस दर्ज हैं.
पुलिस ने इस आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वह डिजिटल लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें. किसी को अपना एटीएम कार्ड न दें और न ही पिन बताएं. अगर धोखाधड़ी के शिकार हो गए है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ेंः UP: काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब देना होगा शुल्क