फिरोजाबादः फिरोजाबाद पुलिस ने वाट्सअप ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं. इस मामले में एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
थाना रामगढ पुलिस ने बताया कि अभिषेक नामक एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट को चार अन्य लोगों ने शेयर कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की. जानकारी मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना रामगढ़ पुलिस और साइबर सेल आरोपियों की तलाश में जुट गई.
थानाध्यक्ष रामगढ हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि जो लोग पोस्ट वाट्सअप ग्रुप पर शेयर कर रहे थे उनकी पहचान के बाद पुलिस ने उनको घरों से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाहिल खान पुत्र आरिफ निवासी मशरुर गंज थाना रसूलपुर, अनवर पुत्र अजमेरी खान निवासी नूरी मस्जिद के पास मोहल्ला चिश्ती नगर थाना रामगढ, चांद मुन्ना पुत्र बख्शर अली निवासी मशरुर गंज थाना रसूलपुर, इरफान पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी 60 फूटा रोड थाना रामगढ़ है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभिषेक की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप