उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण की हत्या कर शव कुएं में फेंका, शरीर पर चोटों के निशान, बंधे मिले हाथ-पैर

फिरोजाबाद में दो दिन से लापता अधेड़ का शव कुएं से बरामद (dead body recovered from well) हुआ है. उसके हाथ-पैर बंधे थे (hands and feet were tied) और शरीर पर भी चोटों के निशान पाए गए हैं. पुलिस का मानना है कि लेनदेन के विवाद में यह हत्या की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 9:59 PM IST

फिरोजाबाद:पिछले दिन से लापता ग्रामीण का शव कुएं से बरामद हुआ है. मृतक के हाथ पैर बंधे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि उसकी पहले हत्या की गई है और शव कुएं में फेंक दिया गया. इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. मृतक अपनी बहन के घर पर रहता था और मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला था.

फिरोजाबाद में ग्रामीण की हत्या के पीछे लेनदेन का विवाद आया सामने.

बहन के घर पर रहता था

घटना अरांव थाना क्षेत्र के गांव कुंजपुर हवेली की है. मूल रूप से मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में कंचनपुर निवासी रामविलास (450 पिछले कुछ दिनों से कुंजपुर हवेली में अपनी बहन रानी के घर पर रहता था. वह दो दिन से गायब था. बुधवार को गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास एक कुएं में उसका शव मिला. खेत पर जाते समय ग्रामीणों की नजर जब कुएं में पड़ी तो उनकी चीख निकल गई. देखते-देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कुएं से बाहर निकलवाया.

शरीर पर मिले चोटों के निशान

रामविलास के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं. उसके हाथ-पैर भी बंधे थे. अंदेशा है कि रामविलास की हत्याकर शव कुएं में फेंका गया है. पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से रामविलास का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप लगाया कि उन्हीं लोगों ने हत्या कर रामविलास का शव कुएं में फेंका है. परिजनों ने तहरीर भी पुलिस को दी है. इस संबंध में थाना प्रभारी आराम योगेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है. घटना के पीछे लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार का जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में तेरहवीं खाने जा रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, एक घायल

यह भी पढ़ें : किशोर की हत्या कर खेत में दफनाया और फिर बोई फसल, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details