फिरोजाबादःउत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस के एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जनपद के रामगढ़ थाने में तैनात पुलिसकर्मी देर रात ड्यूटी के बाद लौट रहा था. रास्ते मे किसी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी को लहूलुहान हालत में फिरोजाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया है. पुलिस ने सिपाही की शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.
घटना रविवार की देर रात रसूलपुर थाना क्षेत्र में हुई. जहां अलीगढ़ जनपद के गांव नगरिया के मूल निवासी मृतक सिपाही पुष्पेंद्र कुमार (उम्र 32 साल) की रविवार को ड्यूटी शहरी क्षेत्र के जाटवपूरी चौराहे पर लगी थी. सिपाही पुष्पेंद्र देर रात ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर जा रहे थे. रसूलपुर थाना क्षेत्र में गांव मोढ़ा कनैटा के पास किसी अज्ञात वाहन ने सिपाही पुष्पेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें- कन्नौज में चोरों ने लगातार तीसरे दिन एक ही जगह पर की चोरी, आगरा में पुलिस चौकी के पास से उड़ाए लाखों के सामान
फिरोजाबादः अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत. सिपाही पुष्पेंद्र कुमार की बाइक को अनियंत्रित वाहन ने मारी टक्कर. एक्सीडेंट के बाद फरार हुए वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.
एक्सीडेंट के बाद वाहन चालक फरार हो गया. किसी राहगीर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पुष्पेंद्र को लहूलुहान हालत में मैडिकल कॉलेज लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे के बड़े अफसर भी जिला अस्पताल पहुंचे. सिपाही के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गयी. इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप