फिरोजाबाद: जनपद में 9 नबम्बर को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने शव को जलाने की भी कोशिश की थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में मृतक के ही एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक होटल में खाना खाया. इसके बाद जब पैसा देने की नौबत आई तो दोनों में विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.
फिरोजाबाद पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, खाने के विवाद में हुई थी हत्या - crime in firozabad
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. कुछ दिन पहले रूपसपुर गांव में बरामद हुए शव की तहकीकात करते हुए पुलिस ने मृतक के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार भी कर लिया है.
दरअसल, मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव में रहने वाले हरिओम का शव एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ था. शव को जलाने की कोशिश भी की गई थी. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था. मामले की जांच पड़ताल में पुलिस ने पाया कि मृतक हरिओम को घटना वाली शाम अपने ही एक दोस्त राजकुमार के साथ देखा गया था.
पुलिस ने जब राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना को स्वीकार किया. पुलिस के मुताबिक राजकुमार और हरिओम घटना वाली शाम को एक होटल पर खाना खाने के लिए गए थे, जहां उन दोनों के बीच खाने के बाद पैसा देने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में राजकुमार ने हरिओम के सिर पर हमला कर दिया, जिससे हरिओम की मौत हो गई. हरिओम की मौत के बाद भेद खुल जाने के डर से राजकुमार ने उसके शव को जलाने की कोशिश भी की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.