उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे के बल बदमाशों ने ज्वेलर्स को लूटा, विरोध करने पर बट से मारकर किया घायल - Loot from jewelers in Firozabad

फिरोजाबाद में हथियारों से लैस बदमाशों ने गन प्वाइंट पर ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट कर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा

By

Published : Apr 7, 2023, 3:32 PM IST

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी.

फिरोजाबाद:जनपद के उत्तर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक ज्वेलर्स से लूट का मामला सामने आया है. इस दौरान बदमाशों ने ज्वेलर्स को तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद पैसों और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लूट की सनसनीखेज वारदात जलेसर रोड की है.

झलकारी नगर निवासी भारत सिंह राठौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी नीरज ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान है.भारत सिंह ने बताया कि गुरुवार की अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान सब्जी मंडी के पास पहले से ही घात लगाए हथियारों से लैस 3 बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया. इसके बाद गन प्वाइंट पर उनसे थैला छीन लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें सिर में तमंचे के बट से मारकर घायल कर दिया.

वहीं, सूचना पर पहुंची उत्तर थाना पुलिस ने घायल भारत सिंह को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके साथ ही घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार से जानकारी ली. पीड़ित ने पुलिस से बताया कि उस थैले में 2 लाख रुपये और ज्वेलरी थी.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि झलकारी नगर निवासी भारत सिंह राठौर से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है. इसके साथ ही रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- बोरियों के पीछे छिपाकर लाई जा रही थी 55 लाख की शराब, ट्रक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details