फिरोजाबाद: जनपद में चल रहे फिरोजाबाद महोत्सव में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां के पीडी जैन इंटर कॉलेज में लगे मेले में झूले की रेलिंग टूटने से अफरा-तफरी मच गई. कई लोग इस घटना में घायल हुए हैं. हालांकि, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. लेकिन, इसमें झूला मालिक की लापरवाही की पोल खुल गई है. झूले की रेलिंग टूटने से मेले में काफी देर तक चीख-पुकार मची रही. रेलिंग टूटते ही झूला संचालक फरार हो गया.
बता दें कि फिरोजाबाद में इन दिनों स्थापना दिवस के अवसर पर महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस महोत्सव के तहत शहर के पीडी जैन इंटर कॉलेज में एक मेला भी लगा है. इसमें झूले आदि भी लगे हैं. इस मेले में लोग खरीदारी करने के साथ-साथ झूला झूल कर मनोरंजन भी करते हैं. 27 फरवरी से महोत्सव शुरू हुआ था. हालांकि, 5 फरवरी को महोत्सव खत्म हो गया. लेकिन, मेला अभी 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. रविवार शाम को भीड़ अधिक होने के कारण झूले पर दबाव बढ़ा और उसकी रेलिंग टूटने से झूला नीचे गिर गया. झूला झूलने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. इस घटना में कई लोग चोटिल हुए हैं.