उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले

फिरोजाबाद के गांव पाढम में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से एक मकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है.

फिरोजाबाद में आग
फिरोजाबाद में आग

By

Published : Nov 30, 2022, 6:16 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 9:07 PM IST

फिरोजाबाद: जसराना थाना क्षेत्र के पाढम गांव में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से एक मकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात डीएम ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है. जिस वक्त यह हादसा हुआ घर में नौ लोग मौजूद थे. तीन को रेस्क्यू ऑपरेशन से बचा लिया गया. इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, बुधवार को गमगीन माहौल में सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

जसराना के पाढम गांव में रमन प्रकाश का फर्नीचर का कारोबार है. शोरूम के ऊपर ही रमन परिवार के साथ रहते थे. एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक, मंगलवार की रात में रमन की फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जानकारी मिलने पर फिरोजाबाद के साथ-साथ आगरा और मैनपुरी से कुल मिलाकर दमकल की 18 गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गईं. आग लगने से नौ लोग अंदर ही फंस गए. ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक मकान में फंसे 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. जबकि, तीन लोगों को बचा लिया गया.

जानकारी देते एसएसपी और डीएम.

यह भी पढ़ें:बदायूं में चूहे के बाद अब पिल्ले की ईंट से कुचलकर हत्या, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जिलाधिकारी रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी. घटना की जानकारी शासन को भी दे दी गई है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें तीन बच्चे और तीन वयस्क शामिल हैं. मरने वालों की शिनाख्त मनोज कुमार पुत्र रमन प्रकाश, नीरज पत्नी मनोज, हर्ष पुत्र मनोज, भरत पुत्र मनोज, शिवानी पत्नी नितिन, तेजस्वी पुत्री नितिन के रूप में हुई.

बुधवार को गमगीन माहौल में सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कस्बे में शोक रहा. कस्बे के घरों में चूल्हे तक नहीं जले. सभी इस हादसे से दुखी नजर आए. इस हादसे ने कस्बे के लोगों को झकझोर कर रख दिया.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी, पांच दिसंबर को हिंदू पक्ष पेश करेगा दलील

Last Updated : Nov 30, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details