फिरोजाबाद: जिले में रविवार को तड़के डीसीएम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग से कई लाख रुपयों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है.डीसीएम चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचायी. आग कैसे लगी, यह भी साफ नहीं हो सका है. माना जा रहा है कि इंजन में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. डीसीएम में परचून का सामान और केमिकल लदा था.
डीसीएम गाड़ी परचून का सामान और केमिकल लेकर जा रही थी. रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही यह डीसीएम गांव गौंछ के बाग के पास नदिया पुल पर पहुंची. तभी उसमें आग की लपटें दिखाई देने लगीं. राहगीरों ने आग की जानकारी डीसीएम के चालक को दी. किसी तरह चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचायी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. डीसीएम के चालक ने घटना की पुलिस को दी. करीब एक घंटे बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.