फिरोजाबादः जिले में एक प्राइवेट कंपनी द्वारा लोन देने के नाम पर भोले-भाले लोगों से फाइल चार्ज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस कंपनी ने सैकड़ों लोगों से 2100-2100 रुपये भी जमा भी कराये, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी लोन नहीं मिला. रविवार को इस कंपनी के बारे में अफवाह उड़ी कि यह कंपनी फरार होने वाली है तो लोग इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास भी गए. पुलिस ने लोगों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
लोन दिलाने के नाम पर ठगी का यह मामला जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है. लगभग डेढ़ माह पहले यहां एसआरआर माइक्रो सॉल्यूशन फेडरेशन नामक कंपनी का ऑफिस खुला. इस कंपनी ने शहर में एजेंट भी बनाये. लोगों के मुताबिक इस कंपनी ने एजेंट के जरिए शहर के लोगों से संपर्क साधा कि जिन लोगों को आधार और पेन कार्ड पर लोन चाहिए, वह कंपनी में फाइल चार्ज के नाम पर 21 सौ रुपये जमा करें. ऐसे लोगों को एक माह के अंदर दो लाख तक का लोन दिया जायेगा.