उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोन के नाम पर ठगी की आशंका, कंपनी भागने की अफवाह उड़ी तो शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे पीड़ित - SRR Micro Solution Federation

फिरोजाबाद जिले में एक प्राइवेट कंपनी द्वारा लोन देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने लोगों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र

By

Published : May 21, 2023, 9:38 PM IST

फिरोजाबादः जिले में एक प्राइवेट कंपनी द्वारा लोन देने के नाम पर भोले-भाले लोगों से फाइल चार्ज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस कंपनी ने सैकड़ों लोगों से 2100-2100 रुपये भी जमा भी कराये, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी लोन नहीं मिला. रविवार को इस कंपनी के बारे में अफवाह उड़ी कि यह कंपनी फरार होने वाली है तो लोग इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास भी गए. पुलिस ने लोगों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी का यह मामला जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है. लगभग डेढ़ माह पहले यहां एसआरआर माइक्रो सॉल्यूशन फेडरेशन नामक कंपनी का ऑफिस खुला. इस कंपनी ने शहर में एजेंट भी बनाये. लोगों के मुताबिक इस कंपनी ने एजेंट के जरिए शहर के लोगों से संपर्क साधा कि जिन लोगों को आधार और पेन कार्ड पर लोन चाहिए, वह कंपनी में फाइल चार्ज के नाम पर 21 सौ रुपये जमा करें. ऐसे लोगों को एक माह के अंदर दो लाख तक का लोन दिया जायेगा.

शिकायतकर्ता संतोष कुमार के मुताबिक, लगभग दो हजार लोगों से इस कंपनी ने फाइल चार्ज के नाम पर रुपये भी जमा कराए, लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी किसी को लोन नहीं दिया गया. रविवार को एजेंटों के जरिए लोगों को जानकारी कि कंपनी भागने वाली है. इस जानकारी के मिलते ही 50 की संख्या में लोग शिकोहाबाद कोतवाली पहुंचे और पुलिस को वस्तुस्थिति के बारे में अवगत कराया. थाना प्रभारी ने पुलिस भेजकर कंपनी संचालक एम चौधरी को बुलाकर पूछताछ की. इस बाबत थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि लोगों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. संचालक ने बताया है कि लोन की प्रक्रिया जारी है. फाइल चार्ज के नाम पर 21 सौ रुपये लिए गए हैं.

पढ़ेंः लोन दिलाने का सपना दिखाकर साफ कर देते थे बैंक खाता, पुलिस के हत्थे चढ़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details