उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई तक बंद - फिरोजाबाद का समाचार

यूपी के फिरोजाबाद में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का कोविड टीकाकरण के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़भाड़ रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 15 मई तक रजिस्ट्रेशन को भी बंद कर दिया है.

भीड़-भाड़ रोकने के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई तक बंद
भीड़-भाड़ रोकने के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई तक बंद

By

Published : May 14, 2021, 5:34 PM IST

फिरोजाबादःकोरोना महामारी के दूसरी लहर में हजारों लोग अपनी जान गवां चुके है. यह महामारी इस बार युवाओं यानी कि 18 प्लस वाली उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है. यही वजह है कि कोविड के जो आंकड़े स्वास्थ्य महकमा शेयर करता है, उनमें युवाओं की अच्छी खासी तादात होती है. जिले में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का कोविड टीकाकरण के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ और वैक्सीन की उपलब्ध न होने पर स्वास्थ्य विभाग को 15 मई तक रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा.

15 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
जिले में वैक्सीनेशन कराने में बड़ी संख्या में लोग सेंटरों पर टीकाकरण पर पहुंच रहे हैं. लिहाजा सेंटर्स पर भीड़भाड़ को कम करने के मकसद से विभाग को रजिस्ट्रेशन तक बंद करना पड़ा है. अब 15 मई के बाद वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

अब तक 7,758 लोगों को लगी वैक्सीन
बता दें कि जिले में 14 सेंटर पर 24 सौ लोगों को प्रतिदिन टीका लगाने का टारगेट है. लेकिन रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या अधिक होने की वजह से रजिस्ट्रेशन को रोकना पड़ा है. अभी तक 7 हजार 758 लोगों को टीके की डोज लग भी चुकी है. 10 मई को 1954,11 मई को 1981, 12 मई को 1914 और 13 मई को 1909 लोगों को टीके की डोज लग चुकी है.

यह भी पढ़ें-देश में पिछले 24 घंटे में 3.43 लाख नए मामले, 4000 लोगों की मौत

वैक्सीनेशन सेंटरों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन बंद कराया गया है. 15 मई के बाद फिर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.
-डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details