उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बिजली चोरी रोकने के लिए की जाएगी रात में पेट्रोलिंग - electricity department will conduct patrolling at night

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए अब कड़ी व्यवस्था की जा रही है. विद्युत विभाग की मंशा है कि इस बार लाइन लॉस को कम किया जाए. इसके लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं.

बिजली चोरी
बिजली चोरी

By

Published : Dec 10, 2020, 12:27 PM IST

फिरोजाबाद:सर्दियों के मौसम में सामान्य तौर पर बिजली की चोरी में इजाफा हो जाता है, लेकिन बिजली विभाग इस बार चोरों पर शिकंजा कसने जा रहा है. जिन इलाकों में लाइन लॉस ज्यादा है, उन इलाकों में विभाग रात में भी पेट्रोलिंग कराएगा जिससे चोरों को पकड़कर दंडित किया जा सके.

फिरोजाबाद जनपद को बिजली चोरी की अग्रिम पंक्ति में गिना जाता है. यहां कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां लाइन लॉस 50 फीसदी तक है. जिले के पुरुषोत्तम विहार, रसूलपुर, आसफाबाद विद्युत उप संस्थान की हालत ऐसी ही है. सामान्य दिनों में तो चोरी 30 से 40 फीसदी तक होती है, लेकिन सर्दियों के मौसम में तो बिजली की चोरी और अधिक बढ़ जाती है. इन फीडरों पर यह चोरी 50 फीसदी तक पहुंच जाती है.

हालांकि बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग ने कुछ इंतजाम भी किये हैं, जिनमें विभाग ने शहर में इंसुलेटेड वायर डाले हैं. इससे कटिया न पड़ सके, लेकिन इस इंतजाम के बाद भी चोरों ने व्यवस्था में सेंधमारी कर ली है. यह लोग दिन में कटिया उतार लेते हैं और रात में उसे डाल देते हैं. लेकिन इस बार फिरोजाबाद का बिजली विभाग ऐसे चोरों की धरपकड़ के लिए रात में भी पेट्रोलिंग करायेगा. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एके अग्रवाल का कहना है कि विभाग की मंशा लाइन लॉस कम करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details