उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबादः बिजली विभाग के लाइनमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - फिरोजाबाद समाचार

यूपी के फिरोजाबाद जिले में बिजली विभाग के एक संविदाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना से नाराज परिजनों ने विद्युत उप केंद्र पर शव रख प्रदर्शन किया. परिजनों ने मौत की वजहों की जांच कराने और मुआवजे की मांग की है.

लाइनमैन की मौत की तहकीकात करती पुलिस
लाइनमैन की मौत की तहकीकात करती पुलिस

By

Published : Sep 4, 2020, 6:38 PM IST

फिरोजाबादः जिले में बिजली विभाग के एक संविदाकर्मी लाइनमैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना से नाराज मृतक के परिजन शव को विद्युत उप केंद्र ले गए. जहां उन्होंने उप संस्थान का घेराव किया. साथ ही मांग की कि परिजनों को मुआवजा दिया जाए.

घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव की है. नौशेहरा गांव निवासी विजय सिंह पुत्र गीतम सिंह बिजली विभाग में बतौर लाइनमैन संविदा पर कार्य करता था. बताया जा रहा है कि, विजय सिंह ने रात की ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था इस दौरान रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़ा.

परिजनों को जब जानकारी हुई तो पहले वे विजय सिंह को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल ले गए. जहां से उसे गंभीर हालत में फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विजय सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद परिजन विजय सिंह के शव को बिजली घर ले गए, जहां उन्होंने शव को गेट पर रखकर विजय सिंह की मौत की जांच कराने के साथ मुआवजे की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details