फिरोजाबाद:जिले में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर नकेल कसना शुरू कर दी है. सिरसागंज इलाके के छह गांवों में लगे 22 ट्यूबेलों पर बिजली विभाग का एक करोड़ सात लाख रुपये बकाया होने पर एक दर्जन ट्रांसफार्मर को विभाग ने जब्त कर लिया. विभाग इससे पहले कई गांवों की बकाए होने के कारण बिजली भी काट चुका है.
उपखंड अधिकारी इंजीनियर डी.के. राजपूत ने बताया कि इन दिनों शासन के आदेश पर बकायेदारों को राहत देने के लिए 'एक मुश्त समाधान योजना' चल रही है. इस स्कीम के तहत बगैर ब्याज के विभाग बिल जमा कर रहा है. ग्रामीणों को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए गांव-गांव में उच्चाधिकारियों के आदेश पर कैम्प आयोजित किये जा रहे है. इसके बाबजूद उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सिरसागंज इलाके में अरांव और बझेरा बुजुर्ग उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव राहतपुर, नगला धर्म, नगला नरैनी, नगला ग्वालियर, इमलिया, नगला उदी के 22 निजी नलकूपों पर एक करोड़ सात लाख रुपये बकाया है. उन्होंने बताया कि जब शिविर आयोजित किये जाने के बाद भी नलकूप संचालकों ने बिल जमा नहीं किया, तो अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल, अधिशासी अभियंता शंकर लाल अग्निहोत्री के निर्देश पर इन नलकूपों को बिजली सप्लाई करने वाले 12 ट्रांसफार्मरों को उतार लिया गया है.