उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बिजली विभाग ने बकायेदारों पर कसा नकेल, 10 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जब्त - सिरसागंज थाना फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में सिरसागंज इलाके के छह गांवों में 22 ट्यूबेलों का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने करीब 12 ट्रांसफार्मर जब्त कर लिये हैं. बता दें कि इन ट्यूबेल मालिकों पर एक करोड़ सात लाख रुपये बकाया हैं.

etv bharat
ट्रांसफार्मर उतारता ट्रैक्टर

By

Published : Jun 24, 2022, 11:36 AM IST

फिरोजाबाद:जिले में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर नकेल कसना शुरू कर दी है. सिरसागंज इलाके के छह गांवों में लगे 22 ट्यूबेलों पर बिजली विभाग का एक करोड़ सात लाख रुपये बकाया होने पर एक दर्जन ट्रांसफार्मर को विभाग ने जब्त कर लिया. विभाग इससे पहले कई गांवों की बकाए होने के कारण बिजली भी काट चुका है.

उपखंड अधिकारी इंजीनियर डी.के. राजपूत ने बताया कि इन दिनों शासन के आदेश पर बकायेदारों को राहत देने के लिए 'एक मुश्त समाधान योजना' चल रही है. इस स्कीम के तहत बगैर ब्याज के विभाग बिल जमा कर रहा है. ग्रामीणों को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए गांव-गांव में उच्चाधिकारियों के आदेश पर कैम्प आयोजित किये जा रहे है. इसके बाबजूद उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सिरसागंज इलाके में अरांव और बझेरा बुजुर्ग उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव राहतपुर, नगला धर्म, नगला नरैनी, नगला ग्वालियर, इमलिया, नगला उदी के 22 निजी नलकूपों पर एक करोड़ सात लाख रुपये बकाया है. उन्होंने बताया कि जब शिविर आयोजित किये जाने के बाद भी नलकूप संचालकों ने बिल जमा नहीं किया, तो अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल, अधिशासी अभियंता शंकर लाल अग्निहोत्री के निर्देश पर इन नलकूपों को बिजली सप्लाई करने वाले 12 ट्रांसफार्मरों को उतार लिया गया है.

यह भी पढ़ें:जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को बस ने मारी टक्कर, मौत

अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल ने बताया है कि लाइन अधिक होने के कारण और संबंधित उपभोक्ताओं के द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत भी विद्युत बिल जमा न करने के कारण संबंधित बकायेदारों और उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देना असंभव हो चुका है. इसीलिए जब तक संबंधित उपभोक्ता अपने-अपने विद्युत बिल की अदायगी नहीं करेंगे, तब तक उनके ट्रांसफार्मर को वापस नहीं किया जाएगा. साथ ही, निश्चित समय अवधि के अंतर्गत विद्युत बिल जमा न करने पर संबंधित कनेक्शन को स्थायी रूप से जब्त कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details