फिरोजाबाद: डीएम चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को सीएचसी टूंडला का निरीक्षण किया. डीएम को सीएचसी में सब व्यवस्थाएं सही मिली, लेकिन जब एम्बुलेंस सेवा की हकीकत जानी तो स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई. डीएम ने खुद पीड़ित बनकर 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया तो कहा गया कि, 50 मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंच जाएगी. मगर फिर करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. इस पर डीएम ने कर्मचारी की फटकार लगाई.
दरअसल, डीएम सोमवार को टूंडला सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम चंद्र विजय सिंह ने सीएचसी ओपीडी में आए मरीज और तीमरदारों से बातचीत की और सुविधाओं के बारे में जायजा लिया. इसके बाद ने डीएम प्राथमिक विद्यालय बन्ना पहुंचे. जहां पर श्रमिकों ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर डीएम चंद्र विजय सिंह ने एसडीएम एकता सिंह को निर्देश दिए कि, श्रमिकों के राशन कार्ड बना कर समस्या का समाधान किया जाए.