उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: डीएम ने टूंडला सीएचसी का किया निरीक्षण, एम्बुलेंस सेवा को लेकर लगाई फटकार

यूपी के फिरोजाबाद के डीएम ने सोमवार को सीएचसी टूंडला का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में सब व्यवस्थाएं सही मिली. वहीं एम्बुलेंस को लेकर खामियां मिली है. इसको लेकर डीएम ने उपस्थिति कर्मचारियों को फटकार लगाई .

etv bharat
डीएम ने सीएचसी टूंडला का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 10, 2020, 2:04 AM IST

फिरोजाबाद: डीएम चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को सीएचसी टूंडला का निरीक्षण किया. डीएम को सीएचसी में सब व्यवस्थाएं सही मिली, लेकिन जब एम्बुलेंस सेवा की हकीकत जानी तो स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई. डीएम ने खुद पीड़ित बनकर 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया तो कहा गया कि, 50 मिनट बाद एम्बुलेंस पहुंच जाएगी. मगर फिर करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. इस पर डीएम ने कर्मचारी की फटकार लगाई.

दरअसल, डीएम सोमवार को टूंडला सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम चंद्र विजय सिंह ने सीएचसी ओपीडी में आए मरीज और तीमरदारों से बातचीत की और सुविधाओं के बारे में जायजा लिया. इसके बाद ने डीएम प्राथमिक विद्यालय बन्ना पहुंचे. जहां पर श्रमिकों ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर डीएम चंद्र विजय सिंह ने एसडीएम एकता सिंह को निर्देश दिए कि, श्रमिकों के राशन कार्ड बना कर समस्या का समाधान किया जाए.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद: क्‍वारंटाइन सेंटर में भर्ती रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

वहीं, एम्बुलेंस के समय से नहीं पहुंचने की शिकायत पर, डीएम ने खुद पीड़ित बनकर 108 एम्बुलेंस सेवा की टाइमिंग देखने के लिए फोन किया. जिसके बाद एम्बुलेंस करीब एक घंटे की देरी से आई. जबकि एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम 25 मिनट से 30 मिनट का निर्धारित किया गया है.

एम्बुलेंस देरी से आने पर डीएम ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सम्बन्धित निजी फर्म को पत्राचार किया है. इसके साथ ही निरीक्षण में जहां भी कमियां मिली हैं, डीएम ने उन्हें दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details