फिरोजाबादः रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव उसी के मकान के एक कमरे से बरामद हुआ है. इस मामले में मृतका के देवर की शिकायत पर पुलिस ने महिला के ही एक परिचित व्यक्ति के खिलाफ गला दबाकर हत्या का केस दर्ज किया है. साथ ही आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
फिरोजाबादः महिला का घर में मिला शव, परिचित पर हत्या का केस दर्ज - महिला का घर में मिला शव
फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में महिला का शव कमरे से मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के देवर ने महिला के परिचित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की है, जहां रेखा पत्नी ज्वाला प्रसाद अपने बेटों के साथ रहती थी. वहीं ज्वाला प्रसाद कहीं बाहर नौकरी करता है. शुक्रवार को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव मकान के एक कमरे में मिला. मृतका के बेटे ने इसकी जानकारी अपने चाचा अमित को दी. अमित की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चांज में जुट गई है.
मृतका के परिचित पर हत्या का केस
मृतका के देवर अमित ने पुलिस को बताया कि गांव जमालपुर निवासी राम औतार का रेखा के घर आना जाना था. वह गुरुवार को भी आया था. उसी ने रेखा की गला दबाकर हत्या की है. अमित की शिकायत पर पुलिस ने राम औतार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज उसे हिरासत में भी ले लिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है मामले की जांच की जा रही है.