उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में नाले में उतराता मिला शव - नाले में उतराता मिला शव

फिरोजाबाद में एक व्यक्ति का शव नाले में उतराता हुआ मिला. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है. घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर नाले की है.

फिरोजाबाद शव बरामद
फिरोजाबाद शव बरामद

By

Published : Apr 19, 2021, 8:29 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में दक्षिण थाना क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव नाले में उतराता हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी 112 नंबर पर दी. जानकारी मिलने के बाद 112 नंबर के साथ कोतवाली दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में थाना प्रभारी दक्षिण सुशांत गौर का कहना है कि शव के नाले में पड़े होने की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र 40 से 45 साल के आस-पास है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details