फिरोजाबाद: अगर आप सरकारी शिक्षक हैं और आपके बैंक अकाउंट में भारी भरकम रकम है तो आप सावधान जाइये. यह खबर आपको आगाह करने के लिए है. फिरोजाबाद में साइबर अपराधियों की नजर इन दिनों शिक्षकों के बैंक अकाउंट पर है. यह अपराधी कभी बीएसए, तो कभी डीएम कार्यालय के नाम पर शिक्षकों को फोन करते हैं और उनको ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते है. इसके अलावा शिक्षकों को भेजे गए ओटीपी को शेयर करने के लिए दवाब डालते हैं.
सावधान! सरकारी शिक्षकों के बैंक अकाउंट पर साइबर अपराधियों की नजर - फिरोजाबाद जिलाधिकारी दफ्तर
अगर आप सरकारी शिक्षक हैं तो सावधान हो जाइए. साइबर क्रिमिनल अब सरकारी शिक्षकों के बैंक अकाउंट को निशाना बनाना चाहते हैं. फिरोजाबाद में एक सजग शिक्षक ने ऐसे प्रयास को नाकाम कर दिया.
कॉलर पहले उन्हें विभागीय कार्य में लापरवाही की बात कहकर हड़काता है और फिर उससे कहता है कि उन्होंने जो बीएलओ की ड्यूटी की थी, उसका मानदेय खाते में डाला जायेगा. साइबर अपराधी शिक्षकों से एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. इसके बाद उन पर ओटीपी शेयर करने के लिए दबाव बनाया जाता है. ऐसा न करने वाले शिक्षकों को निलंबन की धमकी दी जा रही है.
शिक्षकों को आ रही फोन कॉल के बारे में जब ईटीवी भारत ने बीएसए दफ्तर में पूछताछ की तो पता चला कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर से किसी ने फोन नहीं किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने ईटीवी भारत के माध्यम से शिक्षकों से कहा है कि वो ऐसे किसी झांसे में न आएं और ना ही ऐप डाउनलोड करके ओटीपी शेयर करें. बीएसए ने कहा कि शिक्षकों को एसएसपी दफ्तर भेजा जाएगा. जहां उनको ऑनलाइन साइबर अपराधियों से बचाव के लिए कार्यक्रम में शामिल कराया जाएगा ताकि वो जागरूक रहें.