फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को दो सगी बहनों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के समय दोनों बहनें खेत से घास लेकर लौट रही थी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. घटना से गांव में मातम छाया हुआ है.
जानकारी के अनुसार गांव खेरी निवासी बलवीर खान की बेटियां रूबी बानो (18) और बुजबानो (17) रोजना की तरह शुक्रवार को पशुओं के लिए घास लेने के लिए खेत पर गई थी. जब दोनों बहनें घास लेकर वापस लौट रही थी तभी कपरावली अंडर पास के पास शिकोहाबाद से मैनपुरी की तरफ जा रही मालगाड़ी स्पेशल की चपेट में दोनों आ गई. आसपास के लोगों ने दोनों बहनों को मालगाड़ी की चपेट में आते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों बहनों को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक-एक करके दोनों ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. दोनों बेटियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.