फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने हथियार बनाने वाले पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बने और अर्धनिर्मित तमंचे के साथ चार पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से यह हथियार बनाये जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस पता लगा रही कि इन हथियारों की सप्लाई किन लोगों के पास होनी थी.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मोनू, आफताब, सनी, सुरेंद्र और मानपाल है. मानपाल और सुरेंद्र आगरा जनपद के रहने वाले हैं, जबकि अन्य अभियुक्त फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं. यह सभी लोग उत्तर थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर सरस्वती विद्या मंदिर के पास एक खंडहर में असलहा बनाने का काम कर रहे थे. थाना उत्तर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 11 अक्टूबर की रात में दो बजे फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर इन आरोपियों को मौके से धर दबोचा. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार देशी पिस्टल, छह तमंचा इसके अलावा कारतूस, अधबने हथियार, हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए है.