फिरोजाबादःउत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार सुबह शहर के काठ बाजार में भीषण आग लग गई. सूचना पर फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इस भीषण अग्निकांड में 150 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने भीषण आग को बुझाने के लिए आगरा से भी दमकल को बुलाया. हालांकि, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.
शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड पर रामलीला मैदान के निकट काठ बाजार स्थित है. इसमें लगभग 300 से अधिक दुकानें हैं. यहां फर्नीचर बनाने और उनकी बिक्री का काम किया जाता है. इस काठ बाजार में रविवार की सुबह अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी. एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले ली. एक-एक करके लगभग 150 दुकानों में आग लग गयी और उनमें रखा कीमती फर्नीचर और अन्य सामान धूं-धूं कर जल गया.
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मामले की जानकारी पुलिस और फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड टीम को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. आग की सूचना पर डीएम उज्ज्वल कुमार, एसएसपी आशीष कुमार तिवारी और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा भी पहुंच गए. इसके साथ ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने आग के विकराल रूप को देखकर शिकोहाबाद, सिरसागंज, टूंडला से भी दमकल की गाड़ियों को मंगाया. साथ ही आगरा फायर ब्रिगेड से भी दमकल की गाड़ियों को मंगवा लिया. इस आग की चपेट में आने से लगभग 300 दुकानों में से लगभग 150 दुकाने पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हालांकि 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.