फिरोजाबाद: जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला के नवजात की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर परिवार वाले अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. लेकिन, जब कार्रवाई करने के लिए सीएमओ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिस बच्चे को परिजन मृत बता रहे थे, वह जीवित था. उन्होंने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में भर्ती कराया. कई घंटे बीतने के बाद भी बालक अभी भी जिंदा है.
मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां पर शनिवार को नारखी थाना क्षेत्र के गांव मोइनुद्दीनपुर की रहने वाली विनीता का एक निजी अस्पताल में प्रसव हुआ था. उसने एक बच्ची को जन्म दिया था. चूंकि यह प्रसव समय से पूर्व हुआ था, इसलिए बच्ची बेहद कमजोर थी. जिस अस्पताल में बालिका पैदा हुई थी, उसने इलाज के लिए बालिका को आगरा के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था.
रविवार रात बालिका के पिता को किसी ने बता दिया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है. लिहाजा पिता उसे आगरा से ले आया और उस अस्पताल में ले गया, जहां वह पैदा हुई थी. बेटी के पिता और अन्य परिजनों ने प्रसव करने वाले अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही पुलिस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी अस्पताल की लापरवाही के बारे में शिकायत की. मामला बढ़ता देखकर पुलिस और सीएमओ मौके पर पहुंचे.