उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता ने किया हंगामा, जब आई जिंदा होने की खबर तो जानिए क्या हुआ - ruckus in hospital in firozabad

फिरोजाबाद में नवजात की मौत की खबर से हंगामा हो गया. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा (Family Members Ruckus in Hospital) किया. वहीं, सीएमओ जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को तत्काल एनआईसीयू में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 10:50 PM IST

फिरोजाबाद में नवजात की मौत की खबर पर हंगामा

फिरोजाबाद: जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला के नवजात की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर परिवार वाले अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. लेकिन, जब कार्रवाई करने के लिए सीएमओ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिस बच्चे को परिजन मृत बता रहे थे, वह जीवित था. उन्होंने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में भर्ती कराया. कई घंटे बीतने के बाद भी बालक अभी भी जिंदा है.

मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां पर शनिवार को नारखी थाना क्षेत्र के गांव मोइनुद्दीनपुर की रहने वाली विनीता का एक निजी अस्पताल में प्रसव हुआ था. उसने एक बच्ची को जन्म दिया था. चूंकि यह प्रसव समय से पूर्व हुआ था, इसलिए बच्ची बेहद कमजोर थी. जिस अस्पताल में बालिका पैदा हुई थी, उसने इलाज के लिए बालिका को आगरा के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था.

रविवार रात बालिका के पिता को किसी ने बता दिया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है. लिहाजा पिता उसे आगरा से ले आया और उस अस्पताल में ले गया, जहां वह पैदा हुई थी. बेटी के पिता और अन्य परिजनों ने प्रसव करने वाले अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही पुलिस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी अस्पताल की लापरवाही के बारे में शिकायत की. मामला बढ़ता देखकर पुलिस और सीएमओ मौके पर पहुंचे.

सीएमओ डॉ. राम बदन राम जब बच्ची का परीक्षण किया तो बच्ची की सांस चल रही थी. सीएमओ ने उसे तत्काल सरकारी अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया. सीएमओ का कहना है कि बच्ची जिंदा थी. किसी ने पिता से कह दिया था कि उसकी मौत हो गई है. इसकी वजह से परिजन आक्रोशित थे. उनको समझा-बुझा दिया गया है. अस्पताल की लापरवाही की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट की महत्वपूर्ण टिप्पणीः शादी से इंकार करना, खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं

यह भी पढ़ें:गैंगरेप के मामले को निपटाने के लिए 20 हजार रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन ने रंगे हाथों पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details