उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां से मासूम को छीनकर ले गए बाइक सवार बदमाश, झाड़ियों में फेंककर हो गए फरार

फिरोजाबाद में एक 5 महीने का बच्चा रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों (Child Found In Bush) में रोता मिला. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, एक महिला ने दावा किया है कि यह बच्चा उसका है. उसने बताया कि बाइक सवार बदमाश (Criminals Snatched Child From Woman) उससे बच्चे को छीनकर ले गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:31 PM IST

फिरोजाबाद: जिले मेंइंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर 5 महीने का एक मासूम रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां में बिलख रहा था और बुखार से भी तड़प रहा था. जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसके बारे में बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक को अस्पताल में भर्ती कराया. इसी दौरान एक महिला ने यह दावा किया है कि यह बच्चा उसका है, जिसे बाइक सवार छीनकर भाग गए थे. उन बाइक सवारों ने खुद को घिरता हुआ देखकर इस बच्चे को झाड़ियां में फेंका है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, यह मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधवगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास का है. सोमवार देर शाम जब कुछ लोग इस क्रॉसिंग के पास से निकल रहे थे तो उन्हें झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. रोने की आवाज सुनकर लोग रुक गए. वहां भीड़ लग गई. लोगों ने बालक के रोने की जानकारी शिकोहाबाद थाना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्चा बुखार से पीड़ित था. पुलिस ने मासूम को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है.

इस मामले में एक नया मोड़ भी आया है. नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर की रहने वाली सीमा देवी ने दावा किया है कि यह बालक उसका है. वह अपने बेटे के साथ सोमवार शाम शिकोहाबाद आयी थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ से यह बच्चा छीन लिया. महिला को आशंका है कि बाइक सवारों ने खुद को घिरता हुआ देखकर इस मासूम को झाड़ियां में फेंक दिया. इधर, थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरविंद्र मिश्रा का कहना है कि जो बच्चा झाड़ियां में मिला है, वह बुखार से पीड़ित था. इसलिए, उसे शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. बाकी अन्य सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. अगर बच्चा महिला का है तो उसके सुपुर्द कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:दिव्यांग बेटे की हत्या कर मां ने की खुद आत्महत्या, पानी के टैंक में फेंका शव

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details