फिरोजाबाद: जिले मेंइंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर 5 महीने का एक मासूम रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां में बिलख रहा था और बुखार से भी तड़प रहा था. जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसके बारे में बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक को अस्पताल में भर्ती कराया. इसी दौरान एक महिला ने यह दावा किया है कि यह बच्चा उसका है, जिसे बाइक सवार छीनकर भाग गए थे. उन बाइक सवारों ने खुद को घिरता हुआ देखकर इस बच्चे को झाड़ियां में फेंका है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
दरअसल, यह मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधवगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास का है. सोमवार देर शाम जब कुछ लोग इस क्रॉसिंग के पास से निकल रहे थे तो उन्हें झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. रोने की आवाज सुनकर लोग रुक गए. वहां भीड़ लग गई. लोगों ने बालक के रोने की जानकारी शिकोहाबाद थाना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्चा बुखार से पीड़ित था. पुलिस ने मासूम को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है.