फिरोजाबादः गाजियाबाद में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा फिरोजाबाद जनपद का एक छात्र अपनी प्रेमिका का महंगा खर्च उठाने के लिए अपराधी बन गया और उसने हथियारों की खरीद-फरोख्त का धंधा शुरू कर दिया. पुलिस ने बी फार्मा के इस छात्र को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से 8 एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है.
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए इस छात्र का नाम ललित पुत्र बाल कृष्ण राठौर है जो कि थाना उत्तर क्षेत्र के ओझा नगर का रहने वाला है. थाना उत्तर पुलिस ने इस अभियुक्त को मोहल्ला दखल निकट टॉवर (बालू की टाल) से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 8 एमएम की देशी निर्मित एक पिस्टल भी बरामद की है.
इस संबंध में पुलिस ने जब ललित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह गाजियाबाद में रहकर बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा है. इस दौरान उसका संपर्क एक लड़की से हुआ. अपनी प्रेमिका के महंगे खर्च उठाने के लिए उसने हथियारों की खरीद-फरोख्त शुरू कर दी.पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ललित ने पूछताछ में यह भी बताया कि पूर्व में भी वह कुछ हथियारों को बेच चुका है.सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया इस अभियुक्त द्वारा कहां-कहां और किन अपराधियों को हथियार बेचे हैं और यह कहां से इनको लाता था, इन सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल आरोपी को आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
प्रेमिका का महंगा खर्च उठाने के लिए बी फार्मा का छात्र बन गया हथियारों का सौदागर - फिरोजाबाद की क्राइम न्यूज
फिरोजाबाद में पुलिस ने हथियारों के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ेो्ि