फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. जहां जनसेवा केंद्र का संचालक बिना वैक्सीनेशन के ही लोगों को सर्टिफिकेट दे रहा था और उसके बदले 200-200 रुपये वसूल रहा था. मामले की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आरोपी जनसेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
रामगढ थाना क्षेत्र में मुवीन पुत्र कमरुद्दीन एक जनसेवा केंद्र संचालित कर रहा था. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो मुवीन ने किसी एएनएम की आईडी को हैक कर लिया और कोविड वैक्सीनेशन के ई-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया और सर्टिफिकेट भी जारी करने लगा. इधर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जब जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. सीएमओ के निर्देश पर इस बात की जानकारी जुटाई गई कि इस फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड कौन है.