उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को मिली फांसी की सजा - rape accused sentenced to death in Firozabad

फिरोजाबाद में विशेष अदालत पॉस्को कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. अदालत का यह फैसला घटना के महज साढ़े तीन माह के अंदर आया है.

फिरोजाबाद कोर्ट का फैसला
फिरोजाबाद कोर्ट का फैसला

By

Published : Apr 1, 2021, 6:27 PM IST

फिरोजाबाद: जिले की पॉस्को स्पेशल कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. फैसला आते ही दोषी को जेल भेज दिय गया है. अदालत का यह फैसला घटना के महज साढ़े तीन माह के अंदर आया है.

मामले की जानकारी देते वकील
अभियोजन पक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की नाबालिग के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म किया. इस घटना में आरोपी नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया था, जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया.जसराना थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉस्को मृदुल दुवे की कोर्ट में हुई. न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी नीरज को फांसी की सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी शासकीय अधिवक्ता अजमोद सिंह चौहान द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details