फिरोजाबाद:फिरोजाबाद की विशेष अदालत ने नटवरलाल दंपति की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. इस दंपति के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि एक महिला ने योजनाबद्ध तरीके से उसे प्रेमजाल में फंसाया और रास्ते मे पति के साथ उसकी बाइक, नकदी और अन्य सामान लूट लिया था. यही नहीं महिला और उसके पति ने उसे रेप केस में भी फंसाने की धमकी दी थी. मामला रफा-दफा करने की एवज में चार लाख रुपये की भी मांग की थी. इस मामले में आरोपी दंपति फिलहाल जेल में बंद हैं.
नारखी थाना क्षेत्र के गांव राजमल निवासी सुनील नामक एक व्यक्ति ने नारखी थाने में ही एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के गांव खुशालपुर की निवासी मंजू नामक एक महिला ने काजल के छद्म नाम से मुझसे मीठी-मीठी बातें कर मुझे प्रेमजाल में फंसाया और टूण्डला इलाके के उसायनी गांव के पास एक मंदिर पर बुलाया, जहां काफी देर उससे बात करने के बाद उसे एक नहर के पास छोड़ने को कहा.
इसे भी पढ़ेंःनटवरलाल निकला 'भेलपुरी वाला', 300 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक महिला मंजू ने योजनाबद्ध तरीके से अपने पति को बुलाया और उससे बाइक संख्या यूपी 83 AK 4245 को लूट लिया. साथ ही उससे 7600 की नकदी और कुछ कागजात भी लूट लिए.