उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सिलेंडर फटने से दंपत्ति और तीन बेटियां झुलसीं - खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में रसोई गैस सिलेंडर फटने से दंपत्ति और उनकी तीन बेटियां झुलस गयीं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया. यहां से गंभीर रूप से झुलसे पूरे परिवार को आगरा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस.
झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस.

By

Published : Nov 14, 2020, 8:33 AM IST

फिरोजाबादः जनपद में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. रात के समय खाना बनाते से सिलेंडर फटने से दंपत्ति औऱ उनकी तीन बेटियां झुलस गयीं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.

नगर विधायक मनीष असीजा

जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला हुमायूँपुर के पथवारी मंदिर के पास घटना घटी. देर रात संजेश के मकान में खाना बन रहा था, इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गयी. आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. परिजन आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि अचानक सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से संजेश, पत्नी जीवनश्री, पुत्री जहान्वी, माधवी और भावना गंभीर रूप से झुलस गयीं.

चालीस फीसद झुलसा परिवार
झुलसे परिजनों को स्थानीय लोग जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. चिकित्सकों के मुताबिक पीड़ित परिवार 40 फीसदी तक झुलस गया है. सभी पीड़ितों को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है.

विधायक ने जतायी नाराजगी
घटना की जानकारी मिलने पर नगर विधायक मनीष असीजा भी जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्हें शिकायत मिली कि पीड़ितों को आगरा रेफर करने के लिए एम्बुलेंस को फोन किया गया था लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी नहीं आयी. विधायक ने कहा इस लापरवाही की शिकायत शासन से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details