फिरोज़ाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस के परिचालक ने भी दम तोड़ दिया है. अब इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया है, जबकि बस चालक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
रविवार तड़के सुबह सवा पांच बजे जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 54 के पास एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें बिहार के त्रिवेणी गंज से गुजरात के मेहसाणा जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पहले रेलिंग से टकराई और फिर उसमें आग लग गई. बस में आग लगने के बाद उसमें सवार 69 सवारियों को बचा लिया गया था, लेकिन एक की जलकर मौत हो गई. वहीं बस के चालक-परिचालक गम्भीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अब परिचालक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिचालक राजस्थान के बीकानेर जनपद का रहने वाला था और उसका नाम रावत आचार्य था.