उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद : सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौत, मरने वालों का आंकड़ा हुआ दो - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई, बाद में बस में आग भी लग गई. इस हादसे में एक यात्री की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं बस के परिचालक ने भी दम तोड़ दिया. अब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

bus caught fire in firozabad
फिरोजाबाद में हादसे का शिकार हुई बस के कंडक्टर की मौत.

By

Published : Aug 17, 2020, 1:20 AM IST

फिरोज़ाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस के परिचालक ने भी दम तोड़ दिया है. अब इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया है, जबकि बस चालक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

रविवार तड़के सुबह सवा पांच बजे जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 54 के पास एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें बिहार के त्रिवेणी गंज से गुजरात के मेहसाणा जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पहले रेलिंग से टकराई और फिर उसमें आग लग गई. बस में आग लगने के बाद उसमें सवार 69 सवारियों को बचा लिया गया था, लेकिन एक की जलकर मौत हो गई. वहीं बस के चालक-परिचालक गम्भीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अब परिचालक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिचालक राजस्थान के बीकानेर जनपद का रहने वाला था और उसका नाम रावत आचार्य था.

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात राजेश कुमार और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. ऐसा माना जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आने से हादसा हुआ. बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, जिन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. कुछ माह पहले भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. उसमें नींद आने के बाद एक डबल डेकर बस खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें:फिरोजाबाद: एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, एक यात्री की जलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details