उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रान्ट कटौती से शिकोहाबाद नगर पालिका की बिगड़ी हालत, हड़ताल पर कर्मचारी - reduction of grant ruckus in the municipality

सोमवार को शिकोहाबाद की नगर पालिका में जमकर हंगामा हुआ था. कई महीने से मानदेय न मिलने और पीएफ की रकम खाते में जमा न होने से गुस्साए कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

etv bharat
शिकोहाबाद नगर पालिका की बिगड़ी हालत

By

Published : Jul 5, 2022, 3:11 PM IST

फिरोजाबाद: सरकार से ग्रांट की कटौती होने के कारण फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद नगर पालिका की हालत दयनीय हो गई है. हालत यह है कि, नगर पालिका अपने कर्मचारियों को समय से वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं. उनका पीएफ भी खातों में जमा नहीं हो पा रहा है. नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के गुस्से के शिकार बन रहे हैं.

सोमवार को शिकोहाबाद की नगर पालिका में जमकर हंगामा हुआ था. कई माह से मानदेय न मिलने और पीएफ की रकम खाते में जमा न होने से गुस्साए कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया था. साथ ही एक महिला पार्षद के पति के साथ धक्का मुक्की भी हुई थी. नगर पालिका अध्यक्ष के पति को कर्मचारियों ने एक कमरे में बंद कर दिया था. पुलिस की दखल के बाद ही उन्हें छोड़ा गया था.

शिकोहाबाद एसडीएम शिव ध्यान पांडेय ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मचारियों ने नगर पालिका में जड़ा ताला

नगर पालिका के कर्मचारी कई दिनों से सांकेतिक आंदोलन पर थे. लेकिन सोमवार से ही वो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए. जाहिर है कि सरकार जहां एक ओर अभियान चलाकर साफ सफाई पर ध्यान दे रही है ताकि, इस बरसाती मौसम में बीमारी न फैले. लेकिन, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर के हालत और बिगड़ सकते हैं.

शिकोहाबाद के एसडीएम शिव ध्यान पांडेय का कहना है कि, शासन से पैसा न मिलने की वजह से कर्मचारियों का पीएफ उनके खाते में जमा नही हो सका है. शासन से धनराशि की डिमांड की गयी है. राशि के मिलते ही कर्मचारियों का पीएफ उनके खाते में जमा करा दिया जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details