फिरोजाबादःजनपद की टूण्डला विधानसभा इलाके के सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर और उनके समर्थकों पर कोतवाली टूण्डला में केस दर्ज कराया गया है. सपा प्रत्याशी पर आरोप है कि उन्होंने अनुमति से अधिक भीड़ ले जाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया. साथ ही रोड जाम कर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई.
फिरोजाबादः सपा प्रत्याशी और समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज - टूण्डला विधासभा उपचुनाव
यूपी के फिरोजाबाद जनपद की टूण्डला विधानसभा इलाके के सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर और उनके समर्थकों पर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है. सपा प्रत्याशी पर आरोप है कि उन्होंने अनुमति से अधिक भीड़ ले जाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया. साथ ही रोड जाम कर और सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाई.
बता दें कि यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उनमें एक सीट फिरोजाबाद जनपद की टूण्डला सीट भी है. चूंकि यहां तीन नवंबर को वोटिंग होगी. इसलिए चुनाव प्रचार भी अंतिम चरण में है और राजनीतिक दल इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लगे हैं. चाहे वह बीजेपी हो, सपा हो या फिर बसपा.
इसी चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ने शनिवार को रोड शो का आयोजन किया था. हालांकि इसके लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन थाना प्रभारी टूंडला रामेंद्र कुमार ने बताया कि रोड शो में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटी जिससे आचार संहिता को उल्लंघन हुआ. रोड जाम हुआ और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ी. इसी के चलते सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर और उनके समर्थकों पर केस दर्ज कराया गया है.