उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहन ने दूसरे जाति के लड़के से की शादी तो प्यार का दुश्मन बना भाई, मार दी गोली.. - फिरोजाबाद में साले ने जीजा को गोली मारी

फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में गोलीबारी हो गई. आरोप है कि विवेक ने पुरानी रंजिश के चलते शीलेन्द्र को गोली मारी है. शीलेन्द्र रिश्ते में विवेक का बहनोई है.

कांन्सेप्ट इमेज
कांन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 26, 2021, 9:25 PM IST

फिरोजाबाद :जनपद में दिनदहाड़े साले ने जीजा को गोली मार दी. गोली लगने से शीलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी के दौरान शीलेन्द्र के अलावा गांव के एक अन्य वयक्ति जगदीश के पैर में भी गोली लगी है. घटना एका थाना क्षेत्र के टांडा रामपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, टांडा रामपुर गांव में गुरुवार को दंगल का आयोजन किया गया था. घटना स्थल पर दंगल देखने आए लोगों की काफी भीड़ थी. जिसमें विवेक और शीलेन्द्र भी मौजूद थे. इसी दौरान दंगल देखने आए विवेक और शीलेन्द्र की किसी बात को लेकर आपस में कहा-सुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर विवेक ने शीलेन्द्र को गोली मार दी, गोली शीलेन्द्र के सीने के पास लगी.

गोलीबारी में दंगल देखने आए लगभग 50-55 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जिसके बाद शीलेन्द्र की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विवेक और शीलेन्द्र की पुरानी रंजिश चल रही है.

4 वर्ष पूर्व विवेक की बहन से शीलेन्द्र ने लव मैरिज की थी. विवेक और शीलेन्द्र अलग-अलग जाति के हैं. इसलिए विवेक और शीलेन्द्र के परिवार में आपसी रंजिश चल रही है. वहीं आज गांव में दंगल का आयोजन हुआ था, जिसमें दंगल देखने के लिए विवेक और शीलेन्द्र भी आए थे. उसी दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद विवेक ने शीलेन्द्र को गोली मार दी. एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि विवेक ने शीलेन्द्र को गोली मारी है. घटनास्थल पर मौजूद एक बाबा के पैर में भी गोली लगी है. घटना पुरानी रंजिश की वजह से हुई है. घटना से संबंधित सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढे़ं- बेटे की गिरफ्तारी पर भड़के मुनव्वर राना, कहा- घरेलू नहीं सियासी विवाद में पकड़ा गया बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details