फिरोजाबाद :जनपद में दिनदहाड़े साले ने जीजा को गोली मार दी. गोली लगने से शीलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी के दौरान शीलेन्द्र के अलावा गांव के एक अन्य वयक्ति जगदीश के पैर में भी गोली लगी है. घटना एका थाना क्षेत्र के टांडा रामपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, टांडा रामपुर गांव में गुरुवार को दंगल का आयोजन किया गया था. घटना स्थल पर दंगल देखने आए लोगों की काफी भीड़ थी. जिसमें विवेक और शीलेन्द्र भी मौजूद थे. इसी दौरान दंगल देखने आए विवेक और शीलेन्द्र की किसी बात को लेकर आपस में कहा-सुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर विवेक ने शीलेन्द्र को गोली मार दी, गोली शीलेन्द्र के सीने के पास लगी.
गोलीबारी में दंगल देखने आए लगभग 50-55 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जिसके बाद शीलेन्द्र की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विवेक और शीलेन्द्र की पुरानी रंजिश चल रही है.