उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाम में गाड़ी फंसी तो आपा खो बैठे BJP विधायक, कह दिया कुछ ऐसा... - फिरोजाबाद की न्यूज़

लोग अपना विधायक इसलिए चुनते हैं कि वो उनकी समस्याओं को सुनें और समस्याओं का निराकरण करें. लेकिन फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा के विधायक प्रेमपाल धनकर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

ये क्या कह गए विधायक जी..
ये क्या कह गए विधायक जी..

By

Published : Sep 28, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 10:54 PM IST

फिरोजाबादः जिले के टूंडला विधानसभा के विधायक प्रेमपाल धनकर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो पूरे इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बीती रात विधायक की गाड़ी जाम में फंस गई. जिसके बाद वो अपना आपा खो बैठे. उन्होंने पुलिस वालों को अपने पास बुलाया और उन्हें ये आदेश दे डाला कि टेंपो वालों पर लाठी मारो. उनके शब्द भी अपशब्द ही थे. जिसको हम नहीं लिख रहे हैं.

जाम की वजह क्या थी ये तो विधायक जी ने नहीं जानने की कोशिश की. टूंडला में एटा चौराहे पर अक्सर जाम की समस्या रहती है. हालांकि जाम खुलवाने के लिए वहां पर पुलिस भी तैनात रहती है. लेकिन पुलिस वाले अपनी ड्यूटी को सही ढंग से अंजाम नहीं देते. इसलिए वहां जाम लगा रहता है. जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. इस जगह पर एटा स्टेशन रोड की तरफ सवारियों का आना जाना रहता है. इसलिए ऑटो वाले भी खड़े हो जाते हैं, जो जाम की वजह बन जाते है. इन्हीं वाहनों को सही ढंग से खड़े कराने के लिए चौराहे पर पुलिस तैनात रहती है. रात में टूंडला के बीजेपी विधायक प्रेमपाल धनकर कहीं निकल कर जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी इस जाम में फंस गई. बस फिर क्या था विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बुलाया और उन्हें हड़काते हुए कहा कि आखिर जाम का कारण क्या है.

जाम में गाड़ी फंसी तो आपा खो बैठे BJP विधायक

इसे भी पढ़े- सीएम योगी के नेतृत्व में दंगा मुक्त रहा प्रदेशः स्वतंत्र देव सिंह

पुलिसकर्मियों ने अपनी लापरवाही छिपाते हुए और जाम का ठीकरा ऑटो वालों की सिर फोड़ दिया. पुलिस वालों ने विधायक को बताया कि यह ऑटो वाले आड़े तिरछे गाड़ी खड़ी कर लेते हैं, जिससे जाम लगता है. बस फिर क्या था विधायक ने पुलिस वालों की बात पर भरोसा करते हुए एक मिनट में आदेश दे डाला कि आप लोग ऑटो वालों पर लाठी बरसाइये. अब यही विधायक जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक ने यह तक जाने की कोशिश नहीं की क्या टूंडला में कोई ऐसी जगह है, जहां पर टेंपो स्टैंड बनाए जा सके. ताकि टूंडला के इस चौराहे को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके.

Last Updated : Sep 28, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details