फिरोजाबाद: बाइक सवार तीन बदमाशों ने बीजेपी नेता डीके गुप्ता को गोली मार दी. घायल बीजेपी नेता को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डीके गुप्ता नारखी मंडल के बीजेपी उपाध्यक्ष हैं. मामला नारखी के नगला बीच का है.
फिरोजाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
22:17 October 16
यूपी के फिरोजाबाद जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना को किसने अंजाम दिया, यह अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि परिजन जिसके खिलाफ भी तहरीर देंगे, उसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है. उन्होंने नगला बीच में एटा रोड को जाम भी कर दिया.
क्या है पूरा मामला
घटना नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच कस्बे की है. यहां के रहने वाले दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की परचूनी की दुकान है. शुक्रवार रात करीव आठ बजे जब दयाशंकर दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे, तभी दुकान के बाहर ही एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.
गोली की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस की मदद से घायल बीजेपी नेता को गम्भीर हालत में इलाज के लिए आगरा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. दयाशंकर उर्फ डीके फिलहाल बीजेपी के नारखी मंडल के उपाध्यक्ष थे.
घटना से गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
स्थानीय लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि दयाशंकर पर हमला हुआ है तो वे आक्रोशित हो गए. उन्होंने बाजार बंद कर एटा रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि दयाशंकर की हत्या किसने और किस मकसद से की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.