फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हर बार खारा पानी चुनावी मुद्दा बनता है. यहां लगभग 36 गांव ऐसे हैं जहां का पानी पीने लायक नहीं है. हर बार चुनाव में नेता जनता को भरोसा तो देते हैं. लेकिन, समस्या का हल अभी तक नहीं हुआ है. मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.
बताते चलें कि, फिरोजाबाद जिले का टूण्डला क्षेत्र खारे पानी की समस्या से जूझ रहा है. पानी मे फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से पानी को पीने वाले लोग तमाम बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं. नारखी ब्लॉक के करीब 30 गांवों में खारा पानी है तो वहीं, कुछ गांव बीहड़ी इलाकों के भी है, जहां खारे पानी होने के कारण स्थानीय लोग काफी दूर-दूर से पानी भरकर लाते हैं.
इसे भी पढ़ेंःयूपी विधानसभा चुनाव 2022: दूसरे राजनीतिक दलों को नसीहत देने वाली बीजेपी में परिवारवाद बढ़ा
इस सीट से जीत चुके हैं सभी दलों के विधायक साल 2002 से लेकर अबतक की बात करें तो 2002 में इस सीट से सपा के मोहनदेव शंखवार चुनाव जीते थे. साल 2007 और 2012 में बसपा की टिकट पर यहां से राकेश बाबू ने चुनाव जीता था. 2017 में बीजेपी के एसपी सिंह बघेल ने चुनाव जीता था. इसके बाद यहां हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने यहां चुनाव जीता था और प्रेमपाल धनगर विधायक बने थे.