उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या इस बार दूर होगी टूण्डला विधानसभा इलाके में खारे पानी की समस्या!

फिरोजाबाद में टूंडला विधानसभा सीट पर हर बार खारे पानी चुनावी मुद्दा बनता है. यहां की जनता खारे पानी की समस्या से जूझ रही है. सपा और बसपा भी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहीं है.

etv bharat
फिरोजाबाद की खबर टूण्डला विधानसभा इलाका टूंडला विधानसभा सीट Tundla assembly seat बीजेपी प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर BJP candidate Prem Pal Dhangar टूण्डला में खारे पानी की समस्या Salt water problem in Tundla UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज , उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 tundla assembly seat bjp candidate prem pal dhangar खारे पानी की समस्या

By

Published : Feb 16, 2022, 8:19 PM IST

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हर बार खारा पानी चुनावी मुद्दा बनता है. यहां लगभग 36 गांव ऐसे हैं जहां का पानी पीने लायक नहीं है. हर बार चुनाव में नेता जनता को भरोसा तो देते हैं. लेकिन, समस्या का हल अभी तक नहीं हुआ है. मौजूदा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.


बताते चलें कि, फिरोजाबाद जिले का टूण्डला क्षेत्र खारे पानी की समस्या से जूझ रहा है. पानी मे फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से पानी को पीने वाले लोग तमाम बीमारियों के शिकार भी हो जाते हैं. नारखी ब्लॉक के करीब 30 गांवों में खारा पानी है तो वहीं, कुछ गांव बीहड़ी इलाकों के भी है, जहां खारे पानी होने के कारण स्थानीय लोग काफी दूर-दूर से पानी भरकर लाते हैं.

बीजेपी के प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर

इसे भी पढ़ेंःयूपी विधानसभा चुनाव 2022: दूसरे राजनीतिक दलों को नसीहत देने वाली बीजेपी में परिवारवाद बढ़ा

इस सीट से जीत चुके हैं सभी दलों के विधायक साल 2002 से लेकर अबतक की बात करें तो 2002 में इस सीट से सपा के मोहनदेव शंखवार चुनाव जीते थे. साल 2007 और 2012 में बसपा की टिकट पर यहां से राकेश बाबू ने चुनाव जीता था. 2017 में बीजेपी के एसपी सिंह बघेल ने चुनाव जीता था. इसके बाद यहां हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने यहां चुनाव जीता था और प्रेमपाल धनगर विधायक बने थे.

इस बार यहां मुकाबला एक बार फिर सपा और बीजेपी के बीच है. आपको यह भी बता दें कि फिरोजाबाद जिले में 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होगा. टूण्डला में भी तीसरे चरण में वोट पड़ेंगे. इस सीट पर जहां भाजपा अपना कब्जा जमाए रखने के लिए लालायित हैं. वहीं, सपा और बसपा भी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं.

मुख्यमंत्री ने भी एक मंच से लोगों को भरोसा दिया था कि उनकी समस्या जल्द सुलझा देंगे. टूण्डला इलाके में खारे पानी की गूंज लखनऊ में बैठे हुक्मरानों तक भी पहुंच चुकी है. मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब चुनावी दौरे पर फिरोजाबाद आये थे तो उन्होंने टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के बछगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details