फिरोजाबाद:भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही सुहाग नगरी फिरोजाबाद में अटल जी की अष्टधातु से निर्मित विशाल प्रतिमा का आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल अनावरण करेंगे. जानकारी के मुताबिक दो टन वजन वाली यह प्रतिमा 12 फीट ऊंची है और इसके निर्माण में 70 लाख रुपये की खर्च आई है.
वहीं, अटल जी की जयंती के मौके पर आज सुहाग नगरी में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. साथ पूर्व प्रधानमंत्री के इस जयंती को खास और यादगार बनाने के लिए इस बार मेडिकल कॉलेज के टीबी वार्ड में दो करोड़ रुपये की लागत से अटल पार्क का निर्माण कराया गया है.
फिरोजाबाद में अष्टधातु से निर्मित अटल जी की प्रतिमा इसे भी पढ़ें - धर्म संसद पर डॉ. अन्नपूर्णा भारती बोलीं- हिंदू धर्म और हिंदुओं की रक्षा करना पहली प्राथमिकता
अमृत योजना के तहत बने इस पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री की एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा बनकर तैयार है और इसका अनावरण केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल करेंगे. इस प्रतिमा की खास बात यह है कि यह अष्टधातु से निर्मित है और इसका वजन दो टन होने के साथ ही 12 फिट ऊंची है.
फिरोजाबाद में अष्टधातु से निर्मित अटल जी की प्रतिमा वहीं, इसकी कीमत 70 लाख रुपये के आसपास है, जबकि पूरे पार्क की लागत दो करोड़ है. शहर के बीचोंबीच बना यह पार्क शहर के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है. शहर के लोग इस हरेभरे व स्वच्छ वातावरण वाले पार्क में स्वास्थ्य लाभ भी ले सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप