उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता हत्याकांडः एडीजी बोले- घटना के पीछे पुरानी रंजिश, जल्द पकड़े जाएंगे हत्यारे - बीजेपी नेता हत्या मामला

बीजेपी नेता दया शंकर गुप्ता की हुई हत्या के मामले में एडीजी अजय आनंद ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस मामले में परिजनों ने एक को नामजद किया है और कुछ लोगों को साजिशकर्ता बताया है. वहीं मृतक के भाई ने बदमाश द्वारा धमकी देने की भी बात कही है.

एडीजी अजय आनंद
एडीजी अजय आनंद

By

Published : Oct 17, 2020, 7:40 AM IST

फिरोजाबादः जनपद में शुक्रवार की रात हुई बीजेपी नेता दयाशंकर गुप्ता ही हत्या को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. घटना की जानकारी मिलने पर आगरा के एडीजी अजय आनंद देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात परिजनों द्वारा बतायी गई है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बीजेपी नेता पर रात में चली गोली.

नारखी के नगला बीच की है घटना
शुक्रवार की देर रात बीजेपी के नारखी मंडल उपाध्यक्ष दया शंकर गुप्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता शुक्रवार रात नगला बीच स्थित अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को बंद कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोलियों से भून दिया. लहूलुहान दयाशंकर को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने एटा रोड को जाम कर दिया और मांग की कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाय.

एडीजी ने दिया हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा
मामले की गंभीरता को भांपते हुए कई थानों का पुलिस बल और उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की. देर रात आगरा के एडीजी अजय आनंद घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात बताई जा रही है. इस घटना में एक व्यक्ति को नामजद, दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. साथ ही कुछ लोग साजिश में भी शामिल हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बदमाश ने दी थी धमकी
इधर मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि जो आरोपी है उसने दो दिन पहले डीके को जान से मारने की धमकी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details