उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार - मामूली विवाद में युवक की हत्या

यूपी के फिरोजाबाद में बीती रात गन्ने के जूस का पैसे मांगने पर कुछ युवकों ने दुकान के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

तीन गिरफ्तार
तीन गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2021, 8:19 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में गन्ने के जूस का पैसा मांगने पर कुछ युवकों ने दुकान के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :घटना के महज चार माह के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा

क्या है पूरा मामला
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल चौराहे की है. यहां कब्रिस्तान के सामने गन्ने के जूस का एक ठेला लगता है. गुरुवार देर रात कुछ लोग जूस पीने के लिए वहां पहुंचे. जब दुकानदार ने युवकों से पैसे मांगे तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने दुकान के एक कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया. युवकों ने दुकान के कर्मचारी को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी घटनास्थल से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details