फिरोजाबाद :जिले में एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर दो युवकों की हत्या की सुपारी देने की बात कही थी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला जिले के शिकोहाबाद थाना इलाके का है.
महंगा पड़ा फेसबुक पर पोस्ट कर सुपारी देना
अशोक तिवारी नाम के युवक ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में अशोक ने लिखा था कि वह दो व्यक्तियों की हत्या कराना चाहता है और इसके बदले वह पांच लाख रुपया प्रति व्यक्ति देगा. यानि कि दो व्यक्तियों की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी देने की बात अशोक ने अपने फेसबुक पोस्ट में कही थी. फेसबुक पर अशोक के पोस्ट डालने के बाद अरुण तिवारी नामक एक शख्स ने शिकोहाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान पता चला कि अशोक तिवारी, निवासी रहट गली शिकोहाबाद ने फेसबुक पर पोस्ट कर सुपारी देने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस ने अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.