उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में एक ही परिवार के 8 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार - फिरोजाबाद की ख़बर

फिरोजाबाद में एक ही परिवार के आठ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक ही परिवार के 8 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
एक ही परिवार के 8 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

By

Published : Aug 1, 2021, 9:57 PM IST

फिरोजाबादः जिले में एक ही परिवार के आठ लोग एकाएक बीमार हो गए. उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत होने लगी. जिसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है.

घटना फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना इलाके के जफराबाद गांव का है. इस गांव में रहने वाले सत्यपाल के घर में रविवार की दोपहर को खाना बना था. जिसमें आलू की सब्जी और रोटियां बनीं थी. सभी लोगों ने सब्जी रोटी खाई थी. खाना खाने के कुछ समय बाद ही पूरे परिवार की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी. सभी लोगों को उल्टी की शिकायत होने लगी. जिसके बाद पड़ोसियों ने 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा को दी गई. गांव में पहुंची एम्बुलेंस ने सभी को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक शर्मा का कहना है कि ये सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं, इन्होंने कोई दूषित चीज खाई है. जिसकी वजह से इनकी तबीयत खराब हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है.

8 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर में CM योगी ने किया ऐलान: 5 अगस्त को एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर अन्नोत्सव कार्यक्रम का होगा आगाज

फिलहाल पूरा परिवार अभी ठीक है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है. एकाएक तबीयत बिगड़ने से परिवार के लोग परेशान जरूर हुए थे. लेकिन डॉक्टर के फूड प्वाइजनिंग बताने पर उन्होंने राहत भरी सांस ली है.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics Day 11: सोमवार को भारत का 'शुभ' करने उतरेंगे ये खिलाड़ी, चक्के और राइफल से मेडल की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details