फिरोजाबादः जिले में एक ही परिवार के आठ लोग एकाएक बीमार हो गए. उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत होने लगी. जिसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है.
घटना फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना इलाके के जफराबाद गांव का है. इस गांव में रहने वाले सत्यपाल के घर में रविवार की दोपहर को खाना बना था. जिसमें आलू की सब्जी और रोटियां बनीं थी. सभी लोगों ने सब्जी रोटी खाई थी. खाना खाने के कुछ समय बाद ही पूरे परिवार की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी. सभी लोगों को उल्टी की शिकायत होने लगी. जिसके बाद पड़ोसियों ने 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा को दी गई. गांव में पहुंची एम्बुलेंस ने सभी को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में संयुक्त अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक शर्मा का कहना है कि ये सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं, इन्होंने कोई दूषित चीज खाई है. जिसकी वजह से इनकी तबीयत खराब हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है.