उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अबतक 36 बच्चे समेत 50 की मौत...फिर भी मोबाइल की रोशनी में इलाज - फिरोजाबाद ताजा खबर

फिरोजाबाद में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है. 36 बच्चे समेत 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 40 मौतें अकेले शहरी इलाके में हुई हैं. मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी यहां हालत नहीं सुधरे है. यहां के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को बेड तक मुहैय्या नहीं है. कॉलेज के वार्ड में बेंच पर लिटा कर मोबाइल की रोशनी में इलाज दिया जा रहा है.

फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल फीवर का कहर
फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल फीवर का कहर

By

Published : Sep 2, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 12:22 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है. 36 बच्चे समेत 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 40 मौतें अकेले शहरी इलाके में हुई हैं. जबकि कई मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई है. मौतों का कोई अधिकृत आंकड़ा भी किसी के पास नहीं है. जिले के ज्यादातर गांव में घर घर चारपाई बिछी हैं. डेंगू महामारी फैलने की शुरुआत शहर से लगे गांव नगला पान सहाय, टापा खुर्द से शुरू हुई थी. इसके बाद बीमारी ने मरघटी जलालपुर, नगला अमान, शेखूपुर, कपावली, दरिगपुर, समेत कई गांव को अपनी चपेट में ले लिया. शहरी इलाकों में भी डेंगू का जबरदस्त प्रकोप देखा जा सकता है. यहां पर एलान नगर, सुदामा नगर, हुमायूंपुर आदि स्थानों पर 40 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. मरने वालों में ज्यादातर बालक शामिल है, जबकि बड़ों की संख्या काफी कम है.

जिले में महामारी बन चुकी डेंगू से जहां बालकों की मौत का सिलसिला जारी है. वहीं फिरोजाबाद में इलाज के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी यहां हालत नहीं सुधरे है. यहां के मेडिकल कॉलेज की जो तस्वीर सामने आई है. वह इलाज के दावों पर सवालिया निशान लगा रही है. दरअसल में मरीजों की बढ़ती संख्या से मेडिकल कॉलेज की गाड़ी इस कदर पटरी से उतरी है कि यहां बैड तक मुहैय्या नहीं है. कॉलेज के वार्ड जो बेंच में बनी है. उन पर लिटा कर इलाज दिया जा रहा है. मोबाइल की रोशनी में उन्हें ड्रिप लगाई जा रही है.

फिरोजाबाद में डेंगू व वायरल फीवर का कहर

डेंगू और वायरल बीमारी से हो रही मौतों की जानकारी जब लखनऊ तक पहुंची तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को खुद फिरोजाबाद पहुंचे. उन्होंने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की. इसके अलावा उन्होंने सुदामा नगर इलाके में डेंगू प्रभावित क्षेत्र को देखा. उन्होंने यह निर्देश दिए थे कि मेडिकल कॉलेज में मेन पावर को बढ़ाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का असर भी शुरू हो गया है. सीएम के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाने लगी है. यहां पर 15 नए डॉक्टरों की तैनाती होगी. तीन डॉक्टरों की आमद भी हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-डेंगू और वायरल फीवर रोकने में नाकाम फिरोजाबाद की सीएमओ को हटाया गया

बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज के इस वार्ड की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो सका है. यहां की जो तस्वीर है वह काफी डरावनी है. मरीजों को बेंच लिटाकर इलाज दिया जा रहा है. लाइट का इंतजाम न होने से मोबाइल की रोशनी में इंट्राकैथ लगाए जा रहे हैं. हालांकि सौ शैय्या अस्पताल के प्रभारी डॉ. आलोक शर्मा का कहना है कि एक दम मरीजों की संख्या बढ़ती है और मरीज बेंच पर ही लेट जाते है, इसलिए वहीं पर उपचार देना पड़ता है.

सीएमओ को हटाया गया

सीएमओ को हटाया गया
जिले में डेंगू से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है और बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है. 2 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिरोजाबाद का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने पाया था कि डेंगू रोकने में सीएमओ नाकाम रही हैं. उन्होंने शासन को समय रहते इसकी जानकारी नहीं दी. मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद फिरोजाबाद की सीएमओ डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है. डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को अलीगढ़ के अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता नियुक्त किया गया है. वहीं, हापुड़ के एसीएमओ दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का सीएमओ बनाया गया है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details