फिरोजाबाद:जिले के शिकोहाबाद इलाके में शुक्रवार को दो महिलाएं एक ही आदमी को अपना पति बताने लगीं. इसको लेकर दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों महिलाओं को थाने में ले गई और मामले को शांत कराया. हालांकि इस मामले में किसी ने भी तहरीर नहीं दी है.
'पति पत्नी और वो' के बीच हंगामा, थाने में सुलझा ड्रामा - 2 women calling a man their husband
यूपी के फिरोजाबाद में एक आदमी को दो महिलाएं अपना पति बता रहीं थीं. इसी बात पर दोनों महिलाओं के बीच गाली-गलौज और मारपीट तक हो गई. इस मामले में पुलिस तक शिकायत पहुंची. हालांकि दोनों महिलाएं तहरीर देने से इनकार करके खुद ही मामले का निपटारा करने की बात कहकर चली गईं.
पूरा मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला सेंदनाइन का है. यहां अनिल अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. अनिल एक अन्य महिला के संपर्क में आया और उसके साथ शिकोहाबाद की यादव कॉलोनी में एक मकान में किराये पर रहने लगा. अनिल की पत्नी को किसी ने बता दिया कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ शिकोहाबाद में एक कमरा लेकर किराये पर रहता है. इस बात की जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई तो वह अपनी सास को लेकर यादव कॉलोनी में आ धमकी. तभी अनिल भी मौके पर मिल गया. अनिल की पत्नी उसे अपने साथ ले जाने लगी तो जिस महिला के साथ वह रह रहा था उसने पत्नी को रोका और कहा कि अनिल मेरा पति है, उसे तुम कैसे ले जा सकती हो. इसी बात पर दोनों महिलाओं के बीच गाली-गलौज और मारपीट तक हो गई. हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस को देखकर अनिल वहां से गायब हो गया. पुलिस उन दोनों महिलाओं को थाने लेकर आ गई.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस गयी थी. ये दो महिलाएं एक ही व्यक्ति को अपना पति बता रही थीं. बाद में इन्होंने कोई तहरीर देने से इनकार करके खुद ही मामले का निपटारा करने की बात कही और चली गईं. पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कार्यवाई की जाएगी.