फिरोजाबाद :ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करते उनके प्रति लगातार सख्ती भी बरती जा रही है, लेकिन यूपी के फिरोजाबाद शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के जो मामले सामने आए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं. दरअसल, शहर के 12 चौराहों पर जो ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे लगाए गए हैं उनकी मॉनिटरिंग करने पर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक पिछले पौने दो महीने में 19 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं किए हैं. हालांकि, सरकार ने ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर पौने दो करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
आपको बता दें, फिरोजाबाद नगर निगम में 12 चौराहे ऐसे हैं जिन पर इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि आईटीएमएस स्कीम के तहत 34 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे लगाए गए हैं. जिनका उद्देश्य शहर के व्यस्ततम चौराहों पर लगने वाले जाम से आम आदमी को निजात दिलाना है. साथ ही जो लोग ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करते उनके खिलाफ कार्यवाही भी होती है. फिरोजाबाद शहर में 3 फरवरी 2023 से ऑटोमेटिक चालन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक लगभग 45 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. इस अवधि में नगर निगम जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी कर रहा है और जो लोग इन नियमों को तोड़ते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, उन पर जुर्माना रोपित किया जा रहा है.