फिरोजाबादः जिले में अपनी फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए एक किसान ने खेत के आसपास कटीले तार लगावाए और उनमें बिजली का करंट दौड़ा दिया. मंगलवार को इन तारों से चिपक कर 14 साल के एक बालक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक बालक के परिजनों की शिकायत पर खेत मालिक और उसके नौकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नारखी थाना क्षेत्र के नगला राधे गांव निवासी अनुज (14) पुत्र राजवीर मंगलवार की सुबह खेत पर दौड़ लगाने गया था. वह देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. तलाश के दौरान उसका शव नगला चौबे में अरविंद पुत्र रामप्रसाद के मक्का के खेत में पड़ा मिला. अरविंद त्रिलोकपुर का रहने वाला है. हाल में वह थाना उत्तर के गांधीनगर फिरोजाबाद में रह रहा है. परिजनों की मानें तो मृतक अनुज की गर्दन और पैरों पर करंट के निशान थे. अनुज के पिता राजवीर का आरोप है कि खेत मालिक और उसके नौकर ने बिजली का करंट लगाकर अनुज की हत्या की है और शव को खेत में छुपा दिया.