फिरोजाबाद:जिले की मटसेना थाना पुलिस ने 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों में से दो को जेल भेजा गया है. जबकि 10 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लायी गयी है. यह उपद्रवी वे लोग हैं, जिन्होंने भारत सरकार की सेना में भर्ती स्कीम अग्निपथ का विरोध करते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पथराव कर रोडवेज परिवहन निगम की कई बसों को क्षतिग्रस्त किया था. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी और इन 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन 12 उपद्रवियों में से आठ उपद्रवियोंं की उम्र 25 साल से लेकर 32 साल के बीच है. इस मामले में एक आरोपी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भारत सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की थी. इसमें रोडवेज की 4 बसें क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद थाना मटसेना में कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो कुल 12 लोगों के नाम प्रकाश में आए. इनमें दो अभियुक्त रिंकू पुत्र उमेश निवासी गांव खडेरिया थाना मटसेना और दूसरे श्री ओम पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम खडेरिया थाना मटसेना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य 10 अभियुक्त श्याम सुंदर, प्रेम कुमार, रामप्रीत, श्याम सुंदर उर्फ संजू, साधु यादव, सौरभ कुमार, विकास, गुलशन, गौरव यादव और सौरव यादव इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई गई है.
इसे भी पढ़े-'अग्निपथ योजना' के विरोध में उपद्रियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी