फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को बाइक से जा रहे युवक को अनियंत्रित ट्रेलर ने नेशनल हाईवे पर जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी अनिल कुमार किसी काम से आज सुबह बाइक से जा रहा था. जब नेशनल हाईवे-2 पर स्थित दिहुली मोड़ के पास पहुंचा तभी कानपुर की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने अनिल कुमार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
चार लोगों पर एफआईआर
सड़क दुर्घटना हो जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो लंबा जाम लगा मिला. पुलिसकर्मी ग्रामीणों से बातकर जाम खुलवाने की कोशिश करने लगे. लेकिन कार्रवाई की जिद में अड़े ग्रामीण और पुलिस बल के बीच तीखी नोकझोक हो गई. जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. प्रशासन की तरफ से देर शाम कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्र करने पर दिहुली ग्राम प्रधान, उसके भाई और मृतक के भाई व एक अन्य सहित चार लोगों पर भारतीय दंड संहिता 1860 के अंतर्गत 141/342/188/269 के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ट्रक चालक गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए सीओ कपिल देव मिश्रा ने बताया कि कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर दिहुली मोड़ के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद दिहुली सहित आसपास के गांवों के लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.